मथुरापुर ओपी अंतर्गत सारी पंचायत में प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी किशोर की हत्या
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी अंतर्गत सारी पंचायत स्थित चकदीनदयाल गांव में नाली में जिस किशोर की लाश मिली थी उसकी प्रेम प्रसंग में हत्या की गयी थी। लाश बरामदगी के बाद जांच में जुटी पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार करने के साथ बुधवार को हत्याकांड का खुलासा किया।
इंस्पेक्टर व ओपी अध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि किशोर की हत्या मामले की वैज्ञानिक तरीका से जांच के क्रम में हत्या में संलिप्त दो किशोर को गिरफ्तार किया। उसके बाद उनकी निशांनदेही पर मृतक गन्नी कुमार का मोबाइल एक अरहर के खेत से बरामद कर लिया। ओपी अध्यक्ष मो. खुशबूद्दीन ने बताया कि दोनों गिरफ्तार किशोर ने पूछताछ में हत्या के कारणों का खुलासा किया है। प्रेम प्रसंग में गन्नी की हत्या गला दबाकर करने के बाद शव नाली में फेंक दिया गया था।
बता दें कि 28 दिसम्बर को मथुरापुर ओपी क्षेत्र के रामनगर वार्ड संख्या-14 निवासी विजय साह के 15 वर्षीय पुत्र गन्नी कुमार की लाश को नाले में मिली थी। उसके पिता ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आवेदन में कहा था कि गन्नी घर पर था तो रात साढ़े 9 बजे कॉल आया जिससे वह बिना बताये निकल गया था। दूसरे दिन लाश मिली। उन्होंने उसकी हत्या की आशंका जतायी थी।