समस्तीपुर शहर के एक व्यवसायी से फोन पर मांगा जा रहा रहा डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के एक व्यवसायी को फोन कर डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी जा रही है। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी गोपाल कुमार गोयनका ने नगर थाना में आवेदन दिया है। वहीं आवेदन की प्रति आला पुलिस अधिकारियों को भेजी है।
आवेदन में व्यवासायी ने कहा है कि वे सरकारी स्तर पर नीलाम होने वाली गाड़ियों की खरीद बिक्री करते हैं। इसके अलावा पुराना मकान तोड़वाने का ठेका लेते हें। उनके यहां एक मोहित नाम का लड़का काम करता था। जिसे उन्होंने काम से हटा दिया। अब वह कॉल कर रंगदारी मांगता है।