समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने अतिव्यस्त मार्ग पर एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पैदल ही हथियार लहराते वहां से भाग भी निकले। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवक पर कई राउंड फायरिंग की। घटना शहर के मथुरापुर घाट और मगरदही घाट के बीच बूढ़ी गंडक नदी पुल पर सुबह के करीब 10:30 बजे के आसपास हुई है। घटना के बाद राहगीरों ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल घायल हालत में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी जगदीश पटेल के पुत्र सोनू कुमार (30) के रूप में की गई है। सोनू समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र में अपने नाना राधेश्याम मंडल के यहां बचपन से ही रहता था। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच मामले की जांच की। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया गया है।
बताया जा रहा है कि सोनू कोर्ट में एक केस के सिलसिले में तारीख पर जा रहा था। इसी दौरान दो बदमाशों ने युवक को घेरकर फिल्मी स्टाईल में इस घटना को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि एक अपराधी कमर से दोनों हाथ में पिस्टल निकालकर युवक के उपर ताबड़तोड़ आधा दर्जन से अधिक फायरिंग कर दी और हथियार लहराते हुए वहां से फायर हो गया। युवक को दो गोली पंजरा में एवं एक गोली गले में लगी है। घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किया है।
दरअसल, इस घटना के करीब तीन साल पहले जूट मिल के पास हुई श्यामलाल राय की हत्या से जोड़कर इस हत्याकांड को देखा जा रहा है। सोनू इस मामले में आरोपी था। उक्त हत्याकांड में यह करीब ढाई साल से अधिक समय जेल में रहकर कुछ दिन पहले ही लौटा था। जानकारी के अनुसार उक्त हत्याकांड की ही कोर्ट में आज तारीख थी, जहां पेशी के लिए वह अपने नाना राधेश्याम मंडल के साथ जा रहा था।
बता दें कि वर्ष 2019 के नवम्बर महीनें में कल्याणपुर थाना क्षेत्र भगीरथपुर नरगा निवासी श्याम लाल महतो को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना उस वक्त हुई, जब श्यामलाल अपने घर के पीछे जुट मिल तीन नंबर गली के निकट बांध किनारे सुबह में टहल रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में सोनू को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बबलू महतो के साथ गिरफ्तार किया था। कुछ महीनों पूर्व ही सोनू जेल से बाहर आया था।
बूढ़ी गंडक नदी पुल पर एक युवक को गोली मारी गयी, जिसे सदर अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। मृतक एक हत्याकांड के मामले में कुछ महीनें पूर्व ही जेल से बाहर आया था।
– विनय तिवारी,
पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…