बर्थ-डे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग करने के मामले में समस्तीपुर पुलिस ने दो युवकों को हथियार के किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- अपने जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग करने के मामले में पटोरी पुलिस ने दो युवकों को दो देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में गुरुवार को पटोरी के DSP रविशंकर प्रसाद ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वर्ष के पहले दिन निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन सड़क पर अपने जन्मदिन के अवसर पर एक युवक का हर्ष फायरिंग करते हुए विडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल इस विडियो पर संज्ञान लेते हुए उसकी पहचान कराई गई। जिसके बाद युवक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पटोरी निवासी शिवकुमार महतो के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई।
पहचान होने के बाद पुलिस की टीम ने रोहित को उसके घर के समीप से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल व मोबाइल फोन बरामद किया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक और देसी पिस्तौल बरामद किया गया। रोहित के जब्त मोबाइल फोन में शस्त्र के साथ उसके कई फोटो पाए गए। इस घटना में उसने अपनी संलिप्त भी स्वीकार कर ली। छापामारी के दौरान इस घटना में शामिल उसके साथी बहादुरपुर पटोरी निवासी सिंघेश्वर राय के पुत्र शिवनाथ कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं वीडियो में दिख रहे अन्य युवकों की भी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।