BPSC की परीक्षा पास कर पूसा की श्वेता ने बढ़ाया मान, जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर हुआ चयन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा : समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित काॅलोनी निवासी भूपेंद्र प्रसाद सिंह और पुष्पा कुमारी की पुत्री श्वेता ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में बाजी मारी है। श्वेता का चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर किया गया है। उसके पिता भूपेंद्र प्रसाद सिंह पूसा के ही एक स्कूल में शिक्षक है, वहीं मां गृहणी है। मूल रूप से वह मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के रघौंली गांव की रहने वाली।