समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित इंद्रा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान आरपीएफ, स्काउट गाइड के पैरेड का निरीक्षण किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए डीआरएम ने सभी को 75वें गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व के गरिमामयी अवसर पर हार्दिक बधाई दिए।
उन्होंने रेल मंडल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम विश्व के प्रथम गणराज्य “लिच्छवी” प्रक्षेत्र स्थित यह मंडल पूर्व मध्य रेल क्षेत्रीय कार्यालय के एक अभिन्न अंग होने के साथ-साथ “भारत की जीवन रेखा” भारतीय रेल के संवाहक भी हैं, जो देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण एवं गतिशील रखने में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।
अमृत काल के इस संजीदा दौर में हमने ‘डिजिटल इंडिया,’ ‘मेक इन इंडिया,’ ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को पूरी तरह आत्मसात कर हम सब “पहले देश, फिर शेष की भावना को अपनी संपूर्ण सहभागिता बनाये रखा है। नये वर्ष 2024 के प्रथम राष्ट्रीय पर्व के इस पुनीत अवसर पर मैं समस्तीपुर मंडल की कुछ प्रमुख उपलब्धियों का आप सभी के समक्ष उल्लेख करना चाहूँगा। आधारभूत संरचनाओं के विकास में वर्तमान वित वर्ष 2023-24 में दो 3 फेज WAP7 और दो WAPS विद्युत लोको का सफलतापूर्वक कमीशन किया गया।
समस्तीपुर में मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री हेतु 01 नया 250 केवीए ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर- सगौली- नरकटियागंज पनियहवा, सहरसा- सुपौल, सकरी निर्मली, सकरी- जयनगर तथा दरभंगा- सकरी रेल खंड में रेलपथ की गति 100 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा किया गया। मंडल में नरपतगंज फारबिसगंज, नरकटियागंज-अमोलवा, अमोलवा गौनाहा एवं झंझारपुर-महरैल खण्ड का लगभग 45 Km आमान परिवर्तन का कार्य पूरा कर लिया गया है।
समस्तीपुर-दरभंगा रेल खण्ड में किशनपुर- रामभद्रपुर तथा मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज- वाल्मिकीनगर खण्ड में चकिया- जीवधारा, सेमरा- सगौली, खरपोखरा -भैरोगंज एवं बगहा वाल्मिकीनगर स्टेशनों के बीच कुल लम्बाई 50.37 किलोमीटर तथा हसनपुर बिथान के मध्य 10.38 किलोमीटर नयी लाईन का निर्माण कर लिया गया है। रूसेड़ा घाट- नयानगर के मध्य दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है एवं नयानगर- हसनपुर रोड रेल खण्ड में LHS को चाल कर समपार सं0 11. 12 एवं 7 तथा 7A को बंद किया गया है।
डीआरएम ने कहा कि पुश-पुल रैक के अनुरक्षण हेतु दरभंगा वाशिंग पिटा / संख्या 01 के विद्युतीकरण का कार्य ससमय पूरा कर लिया गया है। वर्ष 2023-2024 में 58.26 TKM लाईन का विधुतीकरण किया गया। वर्तमान में समस्तीपुर डिवीजन में 1459.88 TKM लाईन का विद्युतीकरण हुआ है। मंडल रेलवे चिकित्सालय / समस्तीपुर में कॉन्फ्रेंस हॉल की सुविधा प्रदान की गयी। यात्री सुविधा हेतु मंडल के विभिन्न स्टेशनों, सर्विस बिल्डिंग, प्लेटफार्मों एवं अन्य जगहों पर 65 सिलींग फैन 195 बीएलडीसी सीलिंग फैन एवं 40 वॉल माउंट पंखे की सुविधा प्रदान की गयी तथा 350 LED बल्ब लगाया गया।
लहेरियासराय स्टेशन पर Coach Guidance System का प्रावधान किया गया। यात्रियों की सुविधा हेतु दरभंगा स्टेशन के प्लेटफार्म नं० 1 पर लिफ्ट का प्रावधान किया गया। गाडी सं० 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस का मेहसी स्टेशन पर दिनांक 15.11.23 से ठहराव दिया जा रहा है। पूमरे भारत में 02 अमृत भारत ट्रेन में से 01 गाडी संख्या 15557/58 अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से अयोध्या होते हुए आनंद बिहार तक दिनांक 01.01.24 से चलाई जा रही है।
इस मंडल के तीन ट्रेनों में जैसे दरभंगा- नई दिल्ली- दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दरभंगा- मैसूरू- दरभंगा बागमती एक्सप्रेस एवं सहरसा- नई दिल्ली सहरसा वैशाली एक्सप्रेस में एक- एक 3 AC Economy Class का कोच लगाया गया है। इस दौरान मंडल कला संस्कृति के कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वहीं सुरक्षा संरक्षा सहित अन्य विभागों को बेहतर कार्य करने के लिए डीआरएम के द्वारा नगर पुरस्कार दिया गया। जबकि रेल कर्मियों के 30 बच्चियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया।
अंग्रेजों ने भारत को सत्याग्रह की वजह से नहीं छोड़ा था, बल्कि जब उन्होंने देखा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े हाजीपुर. स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिंह महाविद्यालय के श्यामा…
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति की चपेट में आने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- निर्देश व आदेश का अनुपालन नहीं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के…