समस्तीपुर :- भीषण ठंड और घने कोहरे की वजह से एक तरफ जहां यातायात प्रभावित है। वहीं, शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर भी पढ़ रहा है और राजधानी जैसी समय से चलने वाली ट्रेन भी घंटों की देरी से चल रही हैं। ट्रेनों की आवाजाही में देरी होने की वजह से रेल यात्री बेहाल हैं और उनको इस सर्दी में ट्रेनों का इंतजार करना भारी पड़ रहा है।
कोहरे के कारण कई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी पैसेंजर ट्रेन की तरह चल रही है। इसकी वजह से अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से समस्तीपुर पहुंच रही है। इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोहरे के धुंध के कारण ट्रेनों के परिचालन पर इसका प्रभाव काफी देखा जा रहा है। खासकर दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन काफी विलंब से हो रहा है। इसमें अधिकांश ट्रेन दो घंटे से लेकर 8 घंटे विलंब से समस्तीपुर स्टेशन पहुंच रही है।
बुजुर्ग यात्रियों की बढ़ी परेशानी
ठंड में बुजुर्ग एवं बच्चों के साथ-साथ खासकर बीमार व्यक्तियों को यात्रा करने के लिए स्टेशन पर घंटो ट्रेनो का इंतजार करना किसी सजा से कम नही है। ठंड व कोहरे के कारण ग्रामीण क्षेत्र के यात्री समय से पहले स्टेशन पहुच जाते हैं, लेकिन स्टेशन आने के बाद ट्रेनो के विलंब होने की जानकारी मिलती है। जिसके कारण इन यात्रियों को ठंड व पश्चिया हवा में प्लेटफॉर्म पर ही इंतजार करना पड़ रहा है। इस कारण उनके बीमार होने का खतरा बढ़ गया।
7 घंटे विलंब से खुली अवध असम एक्सप्रेस
सोमवार को बरौनी से बांद्रा टर्मिनल जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे विलंब से समस्तीपुर स्टेशन पहुंची। जिससे दूरदराज से आए यात्रियों को स्टेशन पर ठंड में समय काटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे देरी से समस्तीपुर पहुंची।
इसी तरह नई दिल्ली दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस 5 घंटे, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे, नई दिल्ली सहरसा वैशाली एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे, नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 3 से 4 घंटे विलंब से समस्तीपुर स्टेशन पहुंची। जबकि रविवार की रात बांद्रा बरौनी अवध एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंची।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…