रोसड़ा में बाइक सवार मोबाइल दुकानदार को ट्रक रौंदा, मौके पर ही गई जान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को पीछे से ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान ढ़ाब मोहल्ला वार्ड संख्या-21 निवासी भरत महतो के पुत्र राजन कुमार के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया।
बताया जाता है कि राजन बस स्टैंड स्थित अपनी मोबाइल दुकान जाने के लिए निकला था। उसी दौरान दुकान से महज 20 मीटर पहले तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर में काफी चोट आयी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक व चालक को पकड़ लिया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं रोसड़ा थाना अध्यक्ष व इंस्पेक्टर प्रसुन्जय कुमार ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया है। मृतक के परिजन से आवेदन प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।