समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

संत कबीर काॅलेज में कराए जा रहे निर्माण कार्य और शिक्षकों के बीच अनुदान की राशि वितरण का मुद्दा गरमाया, प्राचार्य ने सभी आरोपों का दिया जवाब

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- संत कबीर काॅलेज समस्तीपुर में कराए जा रहे निर्माण कार्य और शिक्षकों के बीच अनुदान की राशि वितरण का मुद्दा गरमाता जा रहा है। गौरतलब है कि परीक्षा के दौरान एक छात्र की मौत के बाद काॅलेज शाशि निकाय के सचिव विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, सदर एसडीओ के प्रयास से काफी साल से बंद काॅलेज खाता को खुलवाया गया और कॉलेज में विकास कार्य शुरू किए गए। साथ ही 2007 से 2010 के बकाया राशि को काॅलेज के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के बीच वितरित भी किए गए है।

लेकिन काॅलेज के ही संस्कृत विभाग के शिक्षक सह पूर्व विधायक शील कुमार राय ने कॉलेज के प्रिंसिपल, सचिव और सदर एसडीओ पर कालेज चल रहे निर्माण कार्य और अनुदान भुगतान में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है। जबकि काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ. शिवशंकर राय ने गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया है कि यहां बिल्कुल पारदर्शी तरीक़े से काॅलेज कर्मियों को अनुदान की राशि उनके आरटीजीएस खाते पर दी गई है। जबकि निबंधित संवेदक से नियम के अनुरूप निर्माण कार्य कराए जा रहे है।

IMG 20240101 WA0037 01

IMG 20230604 105636 460

निर्माण में कतिपय लोगों द्वारा व्यवधान पैदा करने पर स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में काम हो रहा है। शिक्षक शील कुमार राय द्वारा जिन शिक्षकों को अवैध बताया जा रहा है उनमें शामिल डॉ. सुबोध कुमार, प्रो. उपेंद्र राय, प्रो. खालिक अहमद, प्रो. रिजवान अहमद, डॉ. मुकेश कुमार, प्रो. मदन कुमार, प्रो. विजय कुमार विमल, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. मिथलेश कुमार, प्रो. रामपुकार राय आदि का बताना है कि उनकी नियुक्ति 19.4.2007 के बाद की रहने की वजह से चयन समिति नही हो पाई थी।

इसी को लेकर सभी लोग पटना उच्च न्यायालय से चयन समिति कराने का आग्रह किया था जिसे डिसमिस कर दिया गया है लेकिन उन्हें काॅलेज में कार्य करने के लिए कहीं से अवैध घोषित नही किया गया है। सरकारी आदेश के मुताबिक ही अनुदान की राशि उनके खाते में सीधे भेजी गई है। इसलिए कालेज के प्रिंसिपल, सचिव पर अनर्गल आरोप लगाया जाना बिल्कुल गलत है।

IMG 20230701 WA0080

बताया गया है कि आरोप लगाने वाले शिक्षक प्रो. शील कुमार राय संस्कृत विषय मे कार्यरत है जिसमें कई साल से एक भी छात्र नामांकित नही है। इसी प्रकरण को लेकर जब प्रिंसपल ने कार्रवाई का मन बनाया तो अदावत में सम्बंधित शिक्षक ने अशोभनीय आरोप लगाना शुरू कर दिया है। काॅलेज के प्रिंसपल, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने करीब दस साल से बन्द पड़े काॅलेज खाता को खुलवाकर उनका अनुदान वितरित करने और कॉलेज में विकास कार्यो को शुरू करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले सचिव अख्तरुल इस्लाम शाहीन, अध्यक्ष उमेश राय, सदर एसडीओ को विशेष तौर पर साधुवाद दिया है।

वीडियो :

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240103 WA0099 01

IMG 20231207 WA0065 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150