समस्तीपुर :- डीएम योगेन्द्र सिंह ने बुधवार को सरायरंजन के नरघोघी गांव में श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज के निर्माण को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर चल रहे काम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण में जुटी कार्यकारी एजेंसी को सभी काम समय पर पूरा करने का सख्त आदेश दिया। ताकि उद्घाटन के समय कोई कमी महसूस हो। 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण एजेंसी को ससमय सभी काम पूरा नहीं होने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि उद्घाटन के दौरान कोई कमी मिलने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस क्रम में डीएम ने बिजली, स्वास्थ्य, पानी आदि सभी विभागों के अधिकारियों को भी उद्घाटन के पूर्व सभी कार्य पूरा करने की हिदायत दी।
इससे पूर्व डीएम ने मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हो रहे काम के बारे में भी जानकारी ली। वहीं यह भी तहकीकात की कि कौन काम पूरा हो चुका है और कौन काम बाकी है। मेडिकल कॉलेज के 5 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी को जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल करवाने का भी निर्देश दिया। ऐसा माना जा रहा है कि 5 एकड़ भूमि में ही उद्घाटन के समय सभा स्थल के लिए चयन किया जाएगा। निरीक्षण के बाद डीएम ने श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज के प्रथम प्राचार्य के रूप में डॉ. आभा रानी सिन्हा को योगदान कराया।
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…