समस्तीपुर यातायात DSP बनें आशीष राज, 30 ट्रेनी DSP को मिली पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार के पुलिस सेवा में तबादलों का दौर जारी है। जहां कुछ दिन पहले 33 सौ दारोगा और 79 आईपीएस का तबादला किया गया है। वहीं आज फिर से 30 डीएसपी रैंक के ट्रेनी अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया है। यह वह अधिकारी है, जो अब तक अलग-अलग जिलों में ट्रेनी डीएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब ट्रेनिंग के बाद बतौर डीएसपी इन्हें विभाग में नियुक्ति की गई है। सरकार की तरफ से नई पोस्टिंग का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक दरभंगा में ट्रेनी डीएसपी के रूप में तैनात आशीष राज को समस्तीपुर यातायात डीएसपी के रूप में पोस्टिंग की गई है।
वहीं समस्तीपुर जिले के भी दो परीक्ष्यमाण डीएसपी का नाम इस सूची में शामिल है। राघवेंद्र मणि त्रिपाठी जो दलसिंहसराय थानाध्यक्ष के रूप में भी यहां रह चुके थे उनको बक्सर में यातायात पुलिस उपाधीक्षक के रूप में भेजा गया है। वहीं स्वाति कृष्णा जो मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष के रूप में रह चुकी उनको आर्थिक अपराध इकाई पटना में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में भेजा गया है। यहां देखें पूरी लिस्ट…