समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा पंचायत के वार्ड संख्या स्थित पैठान टोल में सोमवार को एक व्योवृद्ध महिला की हुई हत्या मामलें में मृतिका के पति मंसूरी खां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें मृतिका के पुत्र मंजूर खां व पोती नज़राना खातून को हत्यारोपी बताया है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस को दिए आवेदन में पति मंसूरी खाँ ने बताया है कि घटना के दिन वह गेहूं के खेत मे पटवन कर रहे थे। खेत से घर लौटने पर घर में पत्नी को नहीं देख छोटी पोती अपशाना खातून से दादी के नहीं होने की पूछताछ की। तब अपशाना खातून ने दादी की हत्या की जानकारी दी। बताया कि दादी को उसके पिता मंजूर खां व बहन नज़राना खातून ने हत्या कर घर में ही रखें ट्रंक (बक्से) में शव को छिपा दिया है।
पति ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से ट्रंक को खोलकर पत्नी के शव को बाहर निकाला। तब घटना की जानकारी पुलिस को दी। उधर घटना की सुचना पर पहुंचे डीएसपी नजीब अनवर के आदेश पर घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम ने ट्रंक में पड़े खून के धब्बे को इकट्ठा कर सैम्पल लिया है। एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं घर मे छुपाकर रखें हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी बरामद किया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रास्ते में घेर कर रंगदारी मांगने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन थाना परिसर में शनिवार को…
अंग्रेजों ने भारत को सत्याग्रह की वजह से नहीं छोड़ा था, बल्कि जब उन्होंने देखा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े हाजीपुर. स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिंह महाविद्यालय के श्यामा…
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति की चपेट में आने…