समस्तीपुर :- लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक महकमे की गतिविधि बढ़ने लगी है। कोषांगों के गठन के बाद हर रोज उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। ताकि चुनावी बिगुल बजने से पहले प्रशासन सभी कार्य को पूरा कर सके। जिले में दो लोकसभा में 3056 मतदान केंद्र बनाये गये है। इसको लेकर 382 सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती की गई है।
यानी आठ मतदान केंद्र एक सेक्टर पदाधिकारी के जिम्मे दिया गया है। इन केंद्रों का सर्वे करने का निर्देश सेक्टर पदाधिकारी को दिया गया है। ताकि सर्वे के आधार इन केंद्रों पर सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। सेक्टर पदाधिकारी मुख्य रूप से अपने-अपने आवंटित क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसमें बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प एवं फर्नीचर आदि का उपलब्धता एवं आवश्यकता से संबंधित सर्वे किया जाएगा।
किसी मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की सुविधा का अभाव रहने पर अविलम्ब संबंधित प्रखण्ड के बीडीओ को रिपोर्ट देंगे। सेक्टर पदाधिकारी भ्रमण के दौरान अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र वाले गांव व टोला को चिन्हित भी करेंगे। वहीं मतदान केन्द्र तक जानेवाली पथ की स्थिति का जायजा लेते हुए कम्युनिकेशन प्लान के लिए मतदान केन्द्र के नजदीकी व्यक्ति का नाम व मोबाइल नंबर प्राप्त करेंगे।
सेक्टर पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों की रिपोर्ट के आधार पर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा कई कार्य किए जाएंगे। संवेदनशील व अतिसंवेदशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर वहां चुनाव के दौरान अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। मुलभूत सुविधाओं की कमी वाले मतदान केन्द्रों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। चिन्हित किए गए असामाजिक तत्वों को धारा 107 के तहत सभी एसडीओ को नोटिस भेजेंगे। जिसकी सुनवाई एसडीओ कोर्ट में होगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…