दलसिंहसराय में ‘महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट’ सीजन-9 का आगाज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय प्रखंड के कोनैला में महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन-9 का उद्घाटन एसडीओ प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ नजीब अनवर, विक्रांत कुमार, अमन परासर, व चंद्रमणि सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर महंत सुरेश झा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। आयोजक पुरुषोत्तम भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
उद्घाटन मैच सुरजीत-11 राघोपुर और पवन-11 चकदौलत के बीच खेला गया। इसमें पवन-11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 16 ओवर के खेल में 15 ओवर 5 बॉल में 126 रन बनाकर सुरजीत-11 राघोपुर की टीम ऑल आउट हो गई। पीछा करने उतरी पवन- 11 की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 ओवर 5 बॉल में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया व तीन विकेट से मैच जीत कर पवन-11 ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक पोद्दार ने पवन-11 के अभिजीत को दिया। मौके पर निर्णायक की भूमिका नीरज राज, अनोखे अहमद एवं कुणाल मणि ने निभाया। वहीं उद्घोषक प्रो. सत्संग भारद्वाज थे। स्कोरिंग रकंज शर्मा ने की। मौके पर नंदन ईश्वर, विवेक शर्मा, त्रिलोकी मेहता, सौरभ चौधरी, निलेश भारद्वाज, राजन राठौर, निरंजन झा आदि मौजूद रहे।