शिक्षा विभाग और क्षमतालय फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ”हौसला” विषय पर कार्यशाला का आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग और क्षमतालय फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ”हौसला” विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों से आए हुए 150 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मानवेन्द्र कुमार राय, क्षमतालय फॉउंडेशन के संस्थापक विवेक कुमार व क्षमतालय फॉउंडेशन से अभिषेक कुमार, पूजा कुमारी व शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
इस दौरान जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हमें अपने खुद के ताकत व क्षमता पर कितना भरोशा है। हम किसी समस्या को किस नजरियों से देखते है यह स्वयं पर निर्भर करता है। शिक्षक कोई भी काम करें लेकिन उनका मुख्य कार्य बच्चों के जीवन में बदलाव लाना हैं, यह बदलाव तभी आएगा जब शिक्षक अपने काम को पूरी जागरूकता और करुणा के साथ करेंगे।
सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कहा कि हमें अच्छे से इस प्रोग्राम में भागीदारी निभानी है, जिससे इसकी समझ मजबूत हो पायें और हम इसके सीख को अपने दैनिक जीवन में लागू कर पायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी मानवेन्द्र राय ने जिला अधिकारी और सभी शिक्षकों को बताया कि पहले चरण में 150 शिक्षक इस प्रोग्राम का अनुभव करने वाले हैं। उद्देश्य यह है कि इन शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाया जाये, जिससे ये जिले के बाकी शिक्षकों को प्रशिक्षित कर पायें।
शिक्षा विभाग समस्तीपुर का शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर “हौसला” कार्यक्रम शुरू करने का पहल किया गया।#Samastipur @DM_Samastipur pic.twitter.com/JjjTs3Cd50
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 31, 2024
वहीं विवेक कुमार ने शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य और खुद के प्रति स्वीकार्यता पर प्रकाश डाला। पूजा कुमारी ने सभी शिक्षकों को आने वाले २१ दिन कैसे दिखेंगे और WHO के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कि परिभाषा पर बातचीत किया। बता दें कि हौसला वेलबीइंग आधारित 21 दिनों का मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर आधारित ऑडियो कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों, शिक्षाविदों, व लोगों के जिवन में आए तनाव, उलक्षनों व दवाब को संतुलित करने में सहयोग करता है। हौसला अभ्यास शिक्षाविदों को स्वयं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए तकनिकों और अभ्यासों को खोजने और पहचानने में सहयोग करता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला के समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।