इंटर परीक्षा के पहले ही दिन GKPD काॅलेज कर्पूरीग्राम के केंद्राधीक्षक पर गिरी गाज, DEO ने हटाया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार बोर्ड इंटर की वार्षिक परीक्षा आज एक फरवरी से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 12 फरवरी तक होगी। इस दौरान सदाचार मुख्य परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण के क्रम में जीकेपीडी कॉलेज कर्पुरीग्राम परीक्षा केंद्र की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण वहां के केंद्राधीक्षक संजीव कुमार जो रामाज्ञा उच्च विद्यालय चैता के प्रभारी प्रधानाध्यापक है उनको केंद्राधीक्षक के कार्य से मुक्त कर दिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय के अनुसार उनके स्थान पर उच्च विद्यालय चैत के ही शिक्षक सूरज कुमार को केंद्राधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। उन्होंने उच्च विद्यालय चैता के ही शिक्षक सूरज कुमार को निर्देश दिया है कि अभिलंब केंद्र पर पहुंचकर अपना योगदान करें और सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन करना सुनिश्चित करें। वहीं पूर्व केंद्राधीक्षक संजीव कुमार को उन्होंने निर्देश दिया है की परीक्षा संबंधी सभी सामग्री नए केंद्राधीक्षक सूरज कुमार को उपलब्ध करा दें।
कदाचार के आरोप में दो छात्र निष्कासित :
समस्तीपुर जिले में इंटर की आयोजित परीक्षा के पहले दिन ही कदाचार के आरोप में अलग-अलग केन्द्रों से दो छात्रों को निष्कासित कर दिया गया। उक्त जानकारी समस्तीपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने दी। एक फरवरी गुरुवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा पहली पाली के दौरान कदाचार करते हुए दो छात्र को परीक्षा से निष्कासित किया गया। एक छात्र एलकेबीडी कॉलेज ताजपुर से तथा दूसरा छात्र अल्फा मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ में कदाचार कर रहा था। इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने औचक निरीक्षण करते हुए दोनों छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया।
धारा-144 अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गई है:
परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिले और सभी अनुमंडलों में भी अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारियों द्वारा धारा-144 अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 200 मीटर एवं शहरी क्षेत्रों में 100 मीटर की परिधि में भीड़ लगाना वर्जित किया गया है।