समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर के खानपुर में कलशयात्रा के साथ ‘श्री विष्णुपद मंदिर’ में प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू, आज अष्टयाम महायज्ञ

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/खानपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड की पुरुषोत्तमपुर अन्नु पंचायत में बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर परिसर हरिहरपुर खेढी धाम में बनकर तैयार हो चुके श्री विष्णुपद मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान में भगवान की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई।

भोरे जयराम में बूढ़ी गंडक के घाट पर पहुंचने के बाद कलश में जल भरा गया। उसके बाद कलश यात्रा भोरे जयराम, भवानीपुर, खाजेपुर दाखिली होते हुए हरिहरपुर खेढ़ी स्थित मंदिर परिसर लौटी। कलश यात्रा में 101 कलश यात्री के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। आज 21 फरवरी को अष्टयाम महायज्ञ होगा। वहीं 22 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की समाप्ति होगी। मंदिर बनवाने वाले यजमान पंडित रामानंद के नेतृत्व में सभी कार्यक्रम हो रहा है। पूर्व मुखिया बालेश्वर राय, पवन कुमार झा, दयानंद झा, खानपुर दक्षिणी मंडल भाजपा प्रवक्ता यशवंत कुमार चौधरी बादशाह, चंद्रभूषण चौधरी, रौशन, हरेराम चौधरी आदि यज्ञ को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150