समस्तीपुर शहर के मथुरापुर घाट स्थित चाय दुकान के बाहर फायरिंग करने के मामले में एक धराया, पिस्टल और गोली भी बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर घाट पर बीते गुरुवार की देर शाम एक चाय दुकान पर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान पटना जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के न्यू अजियाबाद कॉलोनी अरजानी मस्जिद के पास रहने वाले मो. सफी उर्फ मो. आमी के पुत्र मो. एहतेशाम उर्फ अदनान के रूप में की गई है। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल व जिंदा गोली भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए दो युवक मथुरापुर घाट पर गुरुवार की शाम जुटे थे। इस दौरान एक चाय दुकान पर किसी बात को लेकर उसमें से एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। इस दौरान पुलिस को देख एक युवक वहां से फरार हो गया, वहीं दूसरे युवक को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कमर से पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।