राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्तीपुर में महादलित बालिकाओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर: राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के पटेल मैदान में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार व महिला एवं बाल विकास निगम और जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत समस्तीपुर नगर क्षेत्र अंतर्गत महादलित टोलो की बालिकाओं के बीच कबड्डी, खो-खो एवं एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस अलका आम्रपाली व जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम सह जिला डीएसओ आकाश के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इसी महीने 28 एवं 29 फरवरी को समस्तीपुर जिले के सभी 20 प्रखंडों में महादलीत टोले की बच्चियों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना है। जिसकी प्रारंभिक शुरुआत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पटेल मैदान से की जा रही है।
इससे पूर्व सभी प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शपथ दिलाया गया इसके बाद प्रतियोगिता का विधिवत शुरुआत हुआ। प्रतियोगिता को लेकर जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि एथलेटिक्स एवं दलिय स्पर्धा में समस्तीपुर नगर प्रक्षेत्र के महादलित टोलो की 45 बालिकाओं ने भाग लिया।
जिसमें एथलेटिक्स के 100 मीटर फर्राटा दौड़ में यूएमएस लगुनियां रघुकंट की अंशु कुमारी, जितवारपुर की धनवंती कुमारी व बेझा डीह कि प्रीति कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में बेझा डीह कि प्रीति कुमारी ने प्रथम, कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर की धनवंती कुमारी ने द्वितीय एंव इसी विद्यालय की आंचल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार व महिला एवं बाल विकास निगम और जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत कबड्डी, खो-खो एवं एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।… pic.twitter.com/NY8xtrq8bK
— Samastipur Town (@samastipurtown) February 13, 2024
वहीं 400 मीटर दौड़ में जितवारपुर की अमृता कुमारी, लगूनिया की अंशु कुमारी एवं केशोनिजामत की शालू कुमारी क्रमशः पहले, दूसरे, व तीसरे स्थान पर रही. इसी तरह दलीय स्पर्धा में दो खेल कबड्डी एवं खो-खो का आयोजन हुआ। जिसमें आयोजन के द्वारा सभी 45 खिलाड़ियों को टीम ब्लू एवं टीम येलो कि श्रेणी में विभाजित किया गया।
तत्पश्चात प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कबड्डी में टीम येलो ने टीम ब्लू को 25 16 से एवं खो-खो में टीम ब्लू ने टीम येलो को 3-2 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। मौके पर आयोजित पुरस्कार कितने समझ में डीएसओ आकाश ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। अवसर पर जिला खेल सहायक वरुण कुमार सिंह, खेलो इंडिया की प्रशिक्षक रिचा राज सिंह, अंशु सिन्हा, श्रेयस, सुफैद आलम, ऋषि कुमार, ब्रजेश कुमार झा, सुधाकर कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
वीडियो :