समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस का शीघ्र होगा ठहराव
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलखंड पर यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस का ठहराव दिया है। हालांकि, कब से ठहराव होगा। इसकी अधिसूचना जल्द जारी होगी। ठहराव से संबंधित निर्देश का रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने जारी किया है। विदित हो कि, 13021-22 मिथिला एक्सप्रेस (हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा) और 13019-20 बाघ एक्सप्रेस (हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा) एक्सप्रेस कोरोना काल से पहले कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर रूकती थी।
लेकिन, इसके बाद इन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज हटा दिया गया। जिससे स्थानीय कर्पूरीग्राम के आसपास गांव के लोगों को परेशानी होने लगी। इसके बाद लोगों ने रेलवे बोर्ड, रेलमंत्री तक को अपनी समस्या से अवगत कराया है। रेलवे के साथ बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। दोनों ट्रेनों के ठहराव से दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।