गौतम दास बने युवा जदयू सरायरंजन के प्रखंड अध्यक्ष
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- युवा जदयू समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार ने युवा जदयू कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक बुला कर सरायरंजन के युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष के पद पर लाटबसेपुरा निवासी गौतम कुमार दास को अध्यक्ष मनोनित किया। गौतम दास समाज में युवाओं के लिए सक्रिय रहते है।
इस मौके पर जदयू जिला सचिव विद्याकर झा, युवा जदयू प्रदेश सचिव नीरज कुमार झा, युवा जिला महासचिव संजीव चौरसिया, अजीत साह, युवा जदयू नगर अध्यक्ष अशोक पासवान, चंद्रकांत सहनी, गौतम झा, अजीत साह, रितेश राय, भोलानाथ सिंह, विकास ठाकुर, दिगंबर यादव, राकेश शर्मा, रितेश झा, पार्षद रंजन दास, ऋषभ ठाकुर, मंटून सहनी सहित युवा जदयू के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।