समस्तीपुर/सिंघिया :- समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल दो पंचायत में राजघाट चौक से अपराधियो ने पिस्तौल के बल पर एक दुकानदार को अगवा करने के बाद पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इस दौरान उसके बाल और मुंछ को भी आधा-आधा छिल दिया गया। इसके साथ ही दुकानदार की कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। घटना सोमवार के शाम की बताई गई है। सुनसान जगह पर दुकानदार को अधमरा देख ग्रामीणों ने सिंघिया सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दुकानदार को डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति है।
जख्मी दुकानदार की पहचान कुंडल गांव के गुलशन सिंह के रूप में पहचान की गयी है। बताया गया है कि सोमवार की शाम गुलशन सिंह कुशेश्वरस्थान से राजघाट स्थित अपनी जनरल स्टोर की दुकान पर कार से जैसे ही पहुंचे घात लगाए चार बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर उन्हें उनकी ही गाड़ी में अगवा कर किसी सुनसान जगह पर गाछी में ले गए। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसकी खोजबीन में जुट गये।
बताया गया है कि खोज के क्रम में ही कुछ दूर जाने के बाद सुनसान जगह पर गुलशन को उन्होंने अधमरा अवस्था में पाया। जसके बाद ग्रामीणों की मदद से परिजन जख्मी को सिंघिया सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में सिंघिया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि घायल दुकानदार अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे। इलाज बाद उनका बयान लिया जाएगा। इसके साथ ही लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुटी हुई है। मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ प्रतित हो रहा है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…