समस्तीपुर/सिंघिया :- सिंघिया थाना क्षेत्र के पिपराघाट में बीते 31 जनवरी की रात चाकू गोदकर फास्ट फूड दुकान संचालक हत्याकांड व उसके बिजनेस पार्टनर को घायल करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने उसके घायल दोस्त व बिजनेस पार्टनर सज्जन मुखिया व गांव के ही राधेश्याम मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है। हत्याकांड को अवैध संबंध और उधार के पैसे पचाने को लेकर अंजाम दिया गया था।
मामले को लेकर थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि अमरजीत मुखिया का राधे मुखिया की भाभी के साथ अवैध संबंध था। पूर्व में सामाजिक स्तर पर मामले को सलटा दिया गया था। इसके बावजूद दोनों में चोरी-छुपे मिलना जुलना जारी था। इसी रंजिश को लेकर राधे मुखिया हत्या करने को लेकर कई महीना पूर्व से साजिश रचना शुरू कर दिया।
इधर उसका दोस्त और बिजनेस पार्टनर सज्जन मुखिया ने अमरजीत मुखिया से साढ़े तीन लाख रुपए ले रखा था जो वापस करने के लिए अमरजीत मुखिया दबाव बना रहा था। इसके बाद राधे मुखिया और सज्जन मुखिया ने एक साथ मिलकर दुकान से ही कुछ दूरी पर अमरजीत मुखिया की चाकू गोदकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस को शक ना हो इसके लिए सज्जन मुखिया को भी प्लानिंग के तहत घायल कर दिया गया, ताकि इस घटना को कुछ और मोड़ दिया जा सके।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…