समस्तीपुर: बांसबाड़ी में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर : समस्तीपुर में बांसबाड़ी से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पंचायत के चकमधौल गांव की है। मृतक की पहचान लड्डूलाल सिंह के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक झंझारपुर में फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था और छुट्टी में घर आया था। जहां बीती रात गला दबाकर उसकी हत्या कर बांसबाड़ी में शव फेंक दिया गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है। इधर घटना से नाराज लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रख एनएच-28 को मोतीपुर सब्जी मंडी के पास जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजन को 5 लाख रुपये मुआवजा और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची ताजपुर थाने की पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।