ताजपुर हाई स्कूल में डिज्नी लैंड मेला लगाने के लिए समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी का हस्ताक्षर कर जारी किया मैदान आवंटन का फर्जी पत्र
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय व शिक्षा स्थापना डीपीओ कुमार सत्यम का फर्जी हस्ताक्षर कर एक कार्यालय आदेश जारी किया गया जिसकी जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची गई। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी फर्जी आदेश से हैरान हैं। अब फर्जी आदेश पत्र जारी करने वाले व्यक्ति की तलाश में की जा रही है। जारी पत्र में बाईं तरफ डीपीओ स्थापना का हस्ताक्षर है जबकि दांयी तरफ जिला शिक्षा पदाधिकारी का हस्ताक्षर है। वहीं इस लेटर पर डिजनीलैंड संचालक का भी हस्ताक्षर है।
गौरतलब यह है कि आदेश पत्र में दिनांक तो दर्ज है लेकिन आदेश का पत्रांक या ज्ञापांक नहीं है। यह आदेश मैदान आवंटन के लिए हाई स्कूल ताजपुर को जारी किया गया है। इसका पता चलते ही उस पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। इस फर्जी आदेश का पता तब चला जब एक व्यक्ति अपने हाथ में यह पत्र लेकर आदेश के बारे में जानकारी लेने शिक्षा डीपीओ स्थापना के कार्यालय में पहुंचा।
डीपीओ ने पत्र देखते ही उस व्यक्ति से पूछा उसे कहां से यह पत्र मिला है। यह तो फर्जी आदेश है। उस पर व इस तरह का पत्र जारी करने वाले पर तो एफआईआर हो जाएगा। वे और भी जानकारी उस व्यक्ति से ले ही रहे थे, इसी बीच डीपीओ के मोबाइल पर एक कॉल आ गया। वे कॉल में व्यस्त हो गए। इसी बीच वह व्यक्ति उनके कार्यालय से अचानक निकल गया। बातचीत खत्म होने के बाद डीपीओ उस व्यक्ति को खोजने लगे तो कर्मियों ने उन्हे बताया कि वह तो निकल गया है। इस पत्र पर डीईओ मदन राय ने कहा कि वे इसकी जांच कराएंगे कि किसने इस तरह का फर्जीवाड़ा करने की हिम्मत की। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह है फर्जी पत्र में जारी आदेश :
उच्च विद्यालय ताजपुर, समस्तीपुर का ग्राउंड जिसकी चौहद्दी इस प्रकार है उत्तर मो. शहाबुद्दीन, दक्षिण मनोज कुमार, पूरब ताजपुर रेफरल अस्पताल, पश्चिम मौलाना मो. कासीम जिसमें डिजली लैंड प्रदर्शनी मेला लगाया जाएगा। मेला का मुख्य आकर्षण डैगन झूला, टावर झूला, ब्रेक डांस झूला, तोड़ा तोड़ा झूला, मौत का झूला, मिक्की माउस, जादूगर, मीना बाजार आदि हैं। मेला लगाने का दिनांक 5.2. 2024 से 10. 3. 2024 मार्च लगाने का आदेश दिया गया है।
इस ग्राउंड की निर्धारित अवधि तक की सारी जवाबदेही पप्पु कमार, पिता स्व. विश्वनाथ साह, ग्राम अररिया, थाना जन्दाहा, जिला वैशाली, पिन कोड 844505 की होगी। उक्त डिजलीलैंड मेला का आयोजन संचालक श्री पप्पु कुमार, पिता स्व. विश्वनाथ साह हैं। यह कागजात इसलिए बनाया गया है कि समय पर व वक्त जरूरत पर काम व प्रमाण रहे।