समस्तीपुर: प्रवासी मजदूर का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, भाई ने दी मुखाग्नि
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत भुसवर गांव में प्रवासी मजदूर लालो कुमार का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बता दें की गत 27 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में काम कर लौट रहा लालो सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था। एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे लालो को ठोकर मार दी। जिस कारण वह गहरै खाई में गिर गया।
जख्मी लालो इलाज के लिये चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। बुधवार को जब मृत मजदूर का शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा तो पिता श्याम कुमार महतो, मां मीरा देवी, बहन पूजा कुमारी, भाई सोनू कुमार, संजीव कुमार सहित परिजन की चीख़-पुकार से लोगों की आंखें नम हो गई। इस दौरान मृतक के भाई राकेश कुमार ने मुखानी दी।