SMRCK काॅलेज समस्तीपुर में शासी निकाय का हुआ गठन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के एसएमआरसीके काॅलेज परिसर में आयोजित बैठक में शासी निकाय का गठन हो गया। इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार मुन्ना, सचिव डॉ. दिनेश्वर यादव, डॉ. राजेन्द्र भगत शिक्षाविद, डॉ. रमेश यादव विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किए गए। बैठक में मनोनीत पदाधिकारियों के अलावे सदर एसडीओ, काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य देवेन्द्र प्रसाद निराला, शिक्षक प्रतिनिधि ब्रजनन्दन राय समेत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. देवेन्द्र प्रसाद निराला, डॉ. भारत कुमार साह, प्रो. अशोक कुमार, डॉ. शहनाज प्रवीण, प्रो. सीता कुमारी, प्रो. अहिल्या कुमारी, प्रो. पुष्पा कुमारी, प्रो. रामाशीष यादव, प्रो. सुनीता कुमारी, डॉ. शाहनवाज कैफ़ी, प्रो. सुरेंद्र कुमार, डॉ. भारत भूषण आजाद, प्रो. हलधर कुमार, डॉ. रामलखन प्रसाद सिंह, डॉ. जगदीश प्रसाद यादव, प्रो. उमेश प्रसाद यादव, प्रो. शशिकांत कुमार, प्रो. कैलाश राय, डॉ. सुरेंद्र कुमार राय, प्रो. जयनारायण राय, प्रो. विमलेंदु कुमार विमल, प्रो. गौरीकान्त यादव, प्रो. कुमुद कांत किशोर, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. कुमार अमरेंद्र सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शासी निकाय में नवमनोनीत सभी सदस्यों को बधाई दी है। साथ ही नई कमिटी द्वारा काॅलेज का समुचित विकास किए जाने की उम्मीद जाहिर किया है।