समस्तीपुर :- छात्र संगठन आइसा से जुड़े छात्र-छात्राओं ने जेएनयूएसयू चुनाव में लेफ्ट यूनाइटेड पैनल की सभी सीटों पर जीत के बाद शहर के बीआरबी कॉलेज कैंपस से विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस कॉलेज गेट पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता आइसा कॉलेज इकाई सचिव जानवी कुमारी तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी ने किया।
वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि आइसा के कॉमरेड धनंजय को अध्यक्ष पद के लिए, एसएफआई के अविजित घोष को उपाध्यक्ष के लिए, बापसा की साथी प्रियांशी आर्या महासचिव और एआईएसएफ कॉमरेड मो. साजिद को संयुक्त सचिव के रूप में चुने गए है। यह परिणाम दलित जो अपने सम्मान के लिए लड़ रहे हैं, छात्र जो सस्ती व समान शिक्षा तथा युवा जो सम्मानजनक रोजगार के लिए लड़ रहे हैं, उनके संघर्ष को और मजबूती मिलेगी।
वहीं आइसा बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने कहा कि आरएसएस – एबीवीपी – जेएनयू प्रशासन द्वारा जेएनयू के लोकतांत्रिक स्पेस को दबाने एवं उसे खत्म करने के सभी प्रयासों के बावजूद जेएनयू छात्र मजबूती से खड़ा रहा और आरएसएस – एबीवीपी के छात्र – नौजवान विरोधी शिक्षा रोजगार की नीति एवं फासीवादी राजनीति के खिलाफ छात्रों ने लेफ्ट यूनिटी को जबरदस्त वोटिंग कर जेएनयूएसयू चुनाव को शानदार तरीके से विजय कराया है। जिससे कैंपस में बहस एवं लोकतांत्रिक माहौल बहाल होगी।
वहीं आगे कुमारी ने कहा कि समस्तीपुर विद्यार्थी परिषद को जिला संयोजक बनाने के लिए कोई छात्र नहीं मिल रहा है जिससे कैंपस में छात्रों से वसूली करने वाले शिक्षा से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रखने वाले को संयोजक बना रखा है, जो छात्र राजनीति के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। वही नेता द्वायंद ने एक दूसरे को अबीर – गुलाल लगाकर जीत की जश्न मनाया।
विजय जुलूस में धीरज कुमार, मो. फैज, सुमन कुमार, अंजली कुमारी, निशांत कुमार, रितेश कुमार, दीपक कुमार, यश कुमार, नवीन कुमार, आकाश कुमार, मो. इब्राहिम, मो. महफूज, सोनू कुमार, शिव कुमार, रौशन सिसोदिया, धीरज कुमार इत्यादि शामिल हुए।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में एक अनोखी शादी की इन दिनों…
बिहार के मुंगेर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।…
बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. कभी हाजिरी को लेकर तो…
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा पीएससी से जुड़े सूर्यपुर एपीएचसी…
दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को टैरिफ नियमों में संशोधन किया…