National

‘अब पीएम मोदी को बाहरी मत कहना’, युसूफ पठान को टिकट देने पर BJP ने TMC पर साधा निशाना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट रविवार को जारी कर दी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी पर ‘बाहर से लोगों’ को आगे लाने का आरोप लगाया। बंगाल बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार ने कहा कि TMC उम्मीदवार कीर्ति आजाद और यूसुफ पठान इस राज्य से नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘टीएमसी की सूची को लेकर अभिषेक बनर्जी ऐसे बयान दे रहे थे जैसे भाजपा बंगाल विरोधी हो। उनके उम्मीदवारों को देखकर यह साफ है कि ममता की पार्टी बाहर से लोगों को ला रही है। क्या कीर्ति आजाद और यूसुफ पठान बंगाली हैं? पठान तो गुजरात से आते हैं। पीएम मोदी भी यहीं से आते हैं। ऐसे में उनके लिए पीएम मोदी बाहरी व्यक्ति कैसे हो जाते हैं।’

सुकांत मजूमदार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के पास सही उम्मीदवार ही नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘टीएमसी के पास कोई उम्मीदवार नहीं है। यही वजह है कि उन्होंने एक मौजूदा मंत्री को टिकट दिया है।’ भाजपा नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन बिना कप्तान के जहाज की तरह हो गया है। उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी की यही रणनीति है। टीएमसी में इस बात पर जोर रहता है कि कोई भी ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी से बड़ा नेता न बने। इसलिए वे अभिनेत्रियों को टिकट देते हैं ताकि उनका भतीजा राजनेता बना रहे।’

टीएमसी ने 7 सांसदों को नहीं दिया टिकट

बता दें कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने 7 सांसदों को टिकट नहीं दिया है और कुछ नए चेहरों को मैदान में उतारा है जिनमें पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है। अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को असानसोल से फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। सिन्हा ने पिछला चुनाव भी आसनसोल से जीता था। बसीरहाट लोकसभा सीट से पार्टी ने पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है और यहां से सांसद नुसरत जहां को टिकट नहीं मिला है। पार्टी ने 23 सांसदों में से 16 पर भरोसा जताया है। जिन 7 मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया गया, उनमें बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह भी शामिल हैं जो दो साल पहले भाजपा छोड़कर सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गये थे।

Avinash Roy

Recent Posts

2020 में पीक हो गया, अब नीचे ही जाएंगे; तेजस्वी के अलविदा यात्रा बयान पर संजय झा का पलटवार, बता दी औकात?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…

6 घंटे ago

इस पद के लिए BPSC को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी

बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…

6 घंटे ago

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

9 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

12 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

12 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

13 घंटे ago