कितनी पढ़ी-लिखी हैं अशोक चौधरी की बेटी शांभवी? जानिए इनकी क्वालिफिकेशन; इस पद पर हैं तैनात
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार सरकार के दिग्गज मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) समस्तीपुर (सुरक्षित) से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। इसको लेकर चिराग पासवान ने भी आधिकारिक घोषणा कर दी है।
बीते दिनों शांभवी चौधरी के पति और अशोक चौधरी के दामाद शायन कुणाल ने चिराग पासवान से इसी मुद्दे पर मुलाकात की थी। चिराग ने भी भरोसा जताते हुए शांभवी कौ उम्मीदवार घोषित कर दिया है। समस्तीपुर सीट पर फिलहाल उनके चचेरे भाई प्रिंस राज सांसद हैं। प्रिंस राज ने पिता के निधन के बाद उपचुनाव में विजय पाई थी और सांसद बने थे। तो चलिए आज हम आपलोगों को अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी की क्वालिफिकेशन और उनकी जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं।
कितनी पढ़ी लिखी हैं शांभवी चौधरी :
शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पढ़ाई की हैं। इसके अलावा उन्होंने Amity University से Sociology में डॉक्टरेट (Phd) कर रखी हैं। हालांकि, शांभवी चौधरी की फेसबुक प्रोफाइल फिलहाल वेरिफाइड नहीं दिख रही है।
कौन सी जॉब करती हैं शांभवी चौधरी :
शांभवी चौधरी फिलहाल पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। वह स्कूल की सारी जिम्मेदारी देखती हैं। शांभवी चौधरी सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं।
किशोर कुणाल की बहूं हैं शांभवी चौधरी :
बता दें कि अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की बहू हैं। शांभवी चौधरी की शादी किशोर कुणाल के बेटे शायन कुणाल से हुई है। अब देखने वाली बात होगी की समस्तीपुर क्षेत्र की जनता शांभवी पर कितना भरोसा जताती है।