समस्तीपुर पुलिस ने चेक पोस्ट से 11 लाख 50 हजार नगद किया जप्त, जांच जारी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर एनएच 28 पर बेगूसराय समस्तीपुर चेक पोस्ट पर ढेपुरा रसीदपुर एवं बसढ़िया सहित सभी चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग व छापेमारी की जा रही है। साथ ही चेक पोस्ट पर शराब, नकदी, फरार अपराधी आदि के विरुद्ध अभियान चलाया। वहीं गुरुवार की देर शाम जाँच के दौरान पुलिस ने दो चेक पोस्ट से 11 लाख 50 हजार नगद ले जाते हुए जप्त किया है।
इस संबंध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया की सीमा बॉडर ढेपुरा रसीदपुर एंव बसढ़िया में एफ एस टी टीम बनाकर पुलिस आने जाने वाहनो की जाँच कर रही थी। जिसमें पुलिस ने ढेपुरा रसीदपुर चेक पोस्ट से 9 लाख 50 हजार एंव बसढ़िया चेक पोस्ट से 2 लाख रुपया नगद पकड़ा है।
पैसे की जांच की जा रही है की वह सही है या चुनाव में प्रयोग करने ले लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान मंसूरचक रोड, मालपुर रोड और बम्बईया हरलाल में चेक पोस्ट पर भी चेकिंग की गई. ताकि शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके और अपराधियों असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जाए।
वीडियो :
🔴#BREAKING : समस्तीपुर पुलिस ने दो अलग-अलग चेक पोस्ट पर 11 लाख 50 हजार नगद रूपये किया बरामद, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस चेक पोस्ट पर चला रहा है सघन वाहन चेकिंग अभियान। क्या कुछ कहा दलसिंहसराय DSP ने आप भी देखें…@Samastipur_Pol#Samastipur#samastipur_town pic.twitter.com/wsba0TtQUN
— Samastipur Town (@samastipurtown) March 21, 2024