समस्तीपुर-दलसिंहसराय रेलखंड पर 37 नंबर फाटक हमेशा के लिए बंद करने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, पहुंची पुलिस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय [अंगद सिंह] : सोनपुर मंडल के दलसिंहसराय – बसढ़िया होल्ट के बीच मानव युक्त रेलवे फाटक संख्या-37 को हमेशा के लिए बंद करने से अक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा को देखते हुए रेलवे के वरिय पदाधिकारी सहित बछवाड़ा आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार यादव, दलसिंहसराय के आरपीएफ अधिकारी एंव स्थानीय थाना के सुरेश दुबे, प्रतिनियुक्त अधिकारी शंभू कुमार पासवान सहित भारी संख्या पुलिस पहुच कर मामले को शांत करवाने में जुट गए।
ग्रामीणों का कहना था कि इस रेलवे फाटक से बसढ़िया के दोनों तरफ के गांव को फायदा मिलता था। खेती बाड़ी, स्कूल, बाजार जाने या दूसरी गुमटी पर जाम रहने पर लोग इसी होकर जाते थे। दूसरी गुमटी यहाँ से 1000 मीटर दूर है। जहां पर कोल्ड स्टोरेज, एनएच-28 सटा रहने कि वजह से हमेशा जाम रहती है। एमरजेंसी में ज्यादातर लोग इसी गुमटी से होकर आया जाया करते है। परन्तु रेलवे ने इसे भी बंद करवा रही है। अगर यह गुमटी बंद हो गया तो हमलोगो वोट का बहिष्कार करेंगे। यह गुमटी कई वर्षो से चालू है तो इसे बंद करा कर सरकार हमलोगो को परेशानी में डाल रही है।
वहीं जानकारी मिलने पर बसढ़िया के मुखिया हेमंत कुमार साहनी, प्रमुख संजीव कुमार सिंह, राजद नेता प्रमोद कुमार राय सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंच कर लोगों को शांत करवाते हुए वरिय पदाधिकारी से मिल कर गुमटी को बंद नहीं करने की बात कही, तो वरिय पदाधिकारियों ने ऊपर से ही ऑडर की बात कहते हुए बात नहीं किया। रेलवे के अधिकारियो ने बताया कि 37 नंबर गुमटी को बंद करने का ऑडर मंडल से ही आया है।
गुमटी संख्या 37 से 38 तक आने जाने के लिए अप साइड से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 28 तथा डाउन साइड से ग्रामीण सड़क वैकल्पिक तौर पर पहले से ही गुमटी उपलब्ध है। इसलिए इसको बंद किया जा रहा है। वहीं दोपहर तक गुमटी के बीचोंबीच लोहा का पोल एंव जेसीबी कि मदद से सड़क काट दिया गया था। ताकि लोग अब इस होकर नहीं आ जा सके।