समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। जिसके कारण लोगों की जान भी जा रही है। ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है, जहाँ बाइक की टक्कर में दादा और पोता दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घटना में जहां दादा की मौत हो गयी, वहीं पोते का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।
घटना दलसिंहसराय थाना अंतर्गत मोख्तियारपुर मध्य विद्यालय के पास एसएच-88 की है। मृतक की पहचान मोख्तियारपुर वार्ड दो निवासी कपलेश्वर महतो (70 वर्ष) के रूप में की गई है। मृतक कोलियरी के सेवानिवृत्त कर्मी थे। जख्मी का नाम राजू कुमार बताया गया है। दोनों दादा पोते हैं। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर दिया। जिसके कारण काफी देर तक सड़क पर यातायात बाधित होने से जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, दादा का इलाज कराने के लिए राजू बाइक से दलसिंहसराय आ रहा था। उसी दौरान एसएच-88 पर दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने राजू की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक समेत दादा-पोता सड़क पर गिरकर जख्मी हो गये। इस बीच ठोकर मारनेवाला बाइक चालक भी फरार हो गया।
हादसे के बाद जब तक लोग जुटे तब तक दादा की मौत हो चुकी थी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया। इससे एसएच-88 पर आवागमन बाधित हो गया। सड़क जाम की सूचना पर थाने से पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में एक अनोखी शादी की इन दिनों…
बिहार के मुंगेर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।…
बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. कभी हाजिरी को लेकर तो…
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा पीएससी से जुड़े सूर्यपुर एपीएचसी…
दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को टैरिफ नियमों में संशोधन किया…