समस्तीपुर के DM ने छात्राओं द्वारा अपने माता-पिता को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की उपस्थिति में राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय हरपुर एलौथ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदाता पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित इस आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपने माता-पिता को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। रंगोली, बैनर एवं हैंडआउट के माध्यम इस मतदाता जागरूकता अभियान एवम मतदाता पाठशाला में जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी छात्राओं को बैनर पर लिखे स्लोगन के के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार, डीपीएम जीविका विक्रांत शंकर सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।