समस्तीपुर में होली पर छाया मातम; सड़क हादसों में 5 लोगों की हुई मौत, डेढ़ दर्जन घायल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में होली के दौरान अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये। समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोक्षधाम के पास बिजली के पोल से टकराने से एक किशोर की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हो गए। वहीं विभूतिपुर में हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मामा व भांजे की मौत हो गई।
वहीं विद्यापतिनगर में वाहन ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके अलावा शिवाजीनगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग जख्मी हो गये। इसके अलावा मोरवा में दो, सिंघिया में तीन, समस्तीपुर, कल्याणपुर, हसनपुर व विभूतिपुर में अलग-अलग हादसे में एक-एक व्यक्ति में जख्मी हो गए।