समस्तीपुर :- समस्तीपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर वार्ड संख्या-1 निवासी बैजनाथ महतो के पुत्र रमेश कुमार और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ही अकबरपुर निवासी मोहनदास के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है।
सोमवार को सदर एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ASP संजय कुमार पांडे ने बताया कि रविवार की रात्रि कल्याणपुर थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी। इसी दौरान गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि गोपालपुर बांध महादेव मंदिर के पास चार-पांच की संख्या में अपराधी जुट कर किसी बड़े अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना के सत्यापन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कल्याणपुर थाना एवं अन्य थानों की गश्ती टीम गोपालपुर बांध के पास महादेव मंदिर पहुंची जहां पुलिस को देखकर सभी बदमाश इधर-उधर भागने लगे। इसी क्रम में पुलिस ने रमेश और शिवम को पकड़ लिया। वहीं अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहे। ASP ने बताया कि भागने वाले अपराधियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में कल्याणपुर थाना में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…