समस्तीपुर के मथुरापुर से अपह्रत तीनों किशोरी बरामदगी के बाद कोर्ट में पेश, की गयी परिजनों के हवाले
तस्वीर : सांकेतिक (सोर्स गूगल)
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग दो जगहों से अपहृत तीन लड़की को न्यायालय में बयान कराने के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया। विदित हो कि थाना क्षेत्र के अलग अलग दो जगह से तीन किशोरी पिछले दिनों अहृत हो गयी थी। परिजनों के आवेदन के आलोक में पुलिस ने तीनों को शुक्रवार को बरामद किया था। उसके बाद तीनो का पुलिस ने न्यायलय में 164 का बयान करवाया इसके बाद दो लड़की पिता के साथ और एक मां के साथ घर भेज दी गई।