समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  

समस्तीपुर :- विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति समस्तीपुर के तत्वाधान में राम विष्णु शर्मा के दरवाजे पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा के द्वारा एवं संचालन हरे कृष्णा शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव शिवपूजन ठाकुर, नेता राम भरोस शर्मा एवं मुखिया जय राम शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के सभी युवा युवतियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने तथा संगठन के आह्वान पर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने का फैसला हुआ।

वहीं राजनीतिक फैसला लेने के लिए नेता राम भरोस शर्मा को अधिकृत करते हुए संगठन के आह्वान का पालन करने का फैसला लिया गया। नेता द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा की हमारे लोग सभी पार्टी में काम करते हैं। कोई भी पार्टी इन लोगों को विश्वकर्मा बढ़ई समाज का वोट दिलाने के लिए कहता है तो सिर्फ उन्हें संगठन के नेता से बात करने के लिए कहा जाएगा।

समारोह को जिला सचिव राहुल रमन, अमरनाथ शर्मा, गुड्डू शर्मा, अशोक शर्मा, पलटन शर्मा, अरुण शर्मा, जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार शर्मा, अर्जुन शर्मा, राज किशोर शर्मा, पवन शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राम बाबू शर्मा इत्यादि ने संबोधित किया। सैकड़ो बढ़ई समाज के लोग उपस्थित थे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। हरमोनिया पर जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा, सारंगी पर विष्णु देव शर्मा, नाल पर प्रदेश महासचिव शिवपूजन ठाकुर एवं शिक्षक श्याम बाबू शर्मा संगत दिया। कमेटी के द्वारा सभी आगंतुकों को पाग, चादर, माला, टोपी से सम्मानित किया गया। रंग गुलाल के बाद सभा की समाप्ति की गई। अगले सप्ताह राज्य कमेटी की बैठक एवं अप्रैल के दुसरी सप्ताह में जिला कमेटियों की बैठक करने का फैसला लिया गया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150