समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर मिलेंगे रोजगार के अवसर, स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट को किया जाएगा बहाल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर रेल मंडल में एक बार फिर बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा। रेलवे ने जहां मंडल के छह स्टेशनों पर एसटीबीए (स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट) को बहाल करने का निर्णय लिया है। वहीं नौ स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन संचालन के लिए सुविधाकर्ता को बहाल किया जाएगा। इसके लिए आवेदन लेने की भी प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है।
निर्धारित अवधि के बाद चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित समय के लिए चयन कर टिकट काटने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे एक तरफ जहां बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी ओर यात्री को भी टिकट बनवाने में सहूलियत होगी।
छह स्टेशनों पर होगा एसटीबीए की बहाली:
समस्तीपुर रेल मंडल के 6 स्टेशनों पर एसटीबीए की बहाली की जाएगी। रेलवे ने चयनित छह स्टेशनों पर कमीशन बेसिस पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट का चयन करेगी। जिसका कार्यकाल 3 वर्षों का ही होगा। इसके तहत समस्तीपुर मंडल के एनएसजी 6 श्रेणी के छह स्टेशनों में अमोलवा, गौनहा, वाचस्पतिनगर, बिथान, खुटौना एवं लौकहा बाजार को शामिल किया गया है। जहां शीघ्र ही एसटीबीए की सुविधा होगाी। इसके लिए योग्य अभ्यर्थी 12 अप्रैल तक कोरिया, डाक या स्वयं अपना आवेदन मंडल कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
एटीवीएम संचालन के लिए होगी बहाली:
समस्तीपुर रेल मंडल के नौ प्रमुख स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से टिकट जारी करने के लिए सुविधाकर्ता का चयन किया जाएगा। जिसमें समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, रक्सौल, सहरसा, समस्तीपुर, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मधुबनी, नरकटियागंज एवं सीतामढ़ी स्टेशन शामिल हैं। जहां अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
रेल कर्मचारी व परिजन को प्राथमिकता:
एटीवीएम के संचालन के लिए रेलवे के रिटायर्ड कर्मी या उनके परिजन को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2025 तक की कार्य अवधि का मौका मिलेगा। बतादें कि एटीवीएम से लोकल टिकट लेने में यात्रियों को सुविधा होगी। बिना लंबी लाइन लगे आसानी से लोकल टिकट मिल जाता है।