रोसड़ा में शादी समारोह के दौरान विवाद कर रहा दो युवक हथियार के साथ धराया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहुआ मिल्की वार्ड संख्या-1 में विवाह के दौरान विवाद होने पर हथियार के साथ पहुंचे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया। बताया गया है कि मोतीपुर गांव निवासी गंगाराम सहनी का पुत्र मनीष कुमार और परीक्षण सहनी का पुत्र उचित कुमार रहुआ गांव आकर विवाह कार्यक्रम के दौरान विवाद कर रहा था।
इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुंची रोसड़ा थाने की पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवक के पास से अवैध कट्टा और दो मोबाइल बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनों युवको को जेल भेज दिया गया है।