समस्तीपुर :- देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक Hero Xtreme 125R को समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित शिवा हीरो में बिक्री के लिए लॉन्च किया गया। इस दौरान तीन Xtreme 125R बाइक की बिक्री भी की गई। एजेंसी की ओर से तीनों ग्राहकों से लाॅन्चिंग के दौरान केक भी कटवाया गया। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्पोर्टी बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस बाइक को कई ऐसे फीचर्स से लैस किया है जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है।
हीरो मोटोकॉर्प के अन्य मोटरसाइकिलों के मुकाबले नई Hero Xtreme 125R ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम है। इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और LED लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने इस बाइक में 125 सीसी की क्षमता का नया एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 8,000 आरपीएम पर 11.5 BHP की पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये इंजन स्मूथ पावर रेस्पांस और इंस्टेंट टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें खास इंजन बैलेंसर टेक्नोलॉजी दी गई है। पिक-अप के मामले में भी ये बाइक बेहद शानदार है।
कंपनी का कहना है कि ये मोटरसारसाइकिल महज 5.9 सेकंड में ही 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं ये बाइक 66 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसमें हीरो मोटोकॉर्प का i3S आइडियल स्टॉप/स्टॉर्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसके साथ अपने मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के कारण यह ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राहकों की भीड़ उपस्थित रही। इस अवसर पर ग्राहकों के साथ शिवा हीरो के पार्टनर सतीश चांदना, आशीष चांदना, राजीव कुमार, शैलेंद्र ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…