समस्तीपुर पुलिस को लावारिस हालत में मिला स्कूटी, तलाशी लेने पर निकला जेवर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहटौली गांव के समीप लावारिस अवस्था में एक स्कूटी को हथौड़ी पुलिस ने बरामद किया। तलाशी के बाद गाड़ी से जेवर बरामद हुआ। स्कूटी चालक की पहचान दरभंगा जिले के थाना अशोक पेपर के मिर्जापुर गांव निवासी दुर्गानंद चौधरी के पुत्र दीपक कुमार चौधरी के रूप में किया गया।
बताया गया कि वह अपने ससुराल रोसडा़ थाना क्षेत्र के राजवाड़ा से घर जा रहा था। इसी दौरान तेल समाप्त होने के कारण सड़क किनारे गाड़ी छोड़ कर चला गया। युवक मंदबुद्धि प्रवृति का बताया गया है। सूचना पर पहुंचे परिजनों को गाड़ी और जेवरात सौंप दिया गया।