समस्तीपुर में फर्जीवाड़ा! आशा बहाली में उच्चतर डिग्रीधारी को दरकिनार कर निम्न डिग्रीधारी की बहाली कर दिये जाने को लेकर दिया आवेदन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- फर्जी प्रमाण पत्र पर आशा बहाली करने का आरोप लगाते हुए बहाली की जांच कर बहाली रद्द करने, बहाली करने वाले दोषी जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मियों एवं अधिकारियों पर कार्रवाई कर पुनः बहाली करने की मांग को लेकर आवेदिका रेखा कुमारी एवं ममता कुमारी ने सिविल सर्जन एवं जिला स्वास्थ्य सचिव से मिलकर शिकायती आवेदन सौंपा है।
मामला ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर वाला पंचायत के वार्ड संख्या-11 का है जहां की रहने वाली आवेदिका रेखा कुमारी एवं ममता कुमारी ने बताया कि उच्चतर डिग्रीधारी को दरकिनार कर निम्न डिग्रीधारी की बहाली की गई है। बहाली में मिलीभगत कर फर्जी प्रमाण पत्र समेत उम्र से अधिक का आधारकार्ड आदि जमा कराया गया है। आमसभा से पारदर्शी तरीके से बहाली नहीं कर बंद कमरे में सेटिंग -गेटिंग कर बहाली किया गया है।
आवेदिका ने मंगलवार को सिविल सर्जन एवं जिला स्वास्थ्य सचिव समस्तीपुर को शिकायती आवेदन देकर फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाली का आशंका व्यक्त करते हुए मामले की जांच कर फर्जी बहाली रद्द करने, बहाली करने वाले जनप्रतिनिधियों, कर्मियों एवं अधिकारियों पर कारबाई करने एवं पुनः बहाली करने की मांग अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी कथित फर्जी आशा बहाली मामले की पारदर्शी तरीके से जांच कर उचित कारबाई करने की मांग की है।