समस्तीपुर में अब बाइक की डिक्की से बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए उड़ाए, कार से 12 लाख उड़ाने के मामले में भी कोई सुराग नहीं
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों पर लगाम लगाने में समस्तीपुर नगर थाना की पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। चैन छिनतई की घटना भी आम हो गई है। कुछ दिनों पूर्व जहां सदर अनुमंडल कार्यालय के सामने एक कार से बदमाशों ने 12 लाख रुपए की चोरी घटना को अंजाम दिया। वहीं नगर थाना के ही काशीपुर में निजी स्कूल में कार्यरत एक शिक्षिका के गले से चैन छिनतई की घटना को ही अंजाम दिया।
इसके अलावा 12 पत्थर चौक पर भी एक महिला से चैन छिनतई की घटना सामने आई है। वहीं शनिवार को ताजपुर रोड में बाइक की डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख रुपए गायब करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातनपुर वार्ड संख्या-6 के स्व. आदिल अहमद के पुत्र अरशद अहमद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थान के पास स्थित पीएनबी बैंक ब्रांच से डेढ़ लाख रूपए निकाल कर ताजपुर रोड स्थित एक शॉप के पास दुकान पर गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी बाइक की डिक्की को तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख रूपए निकाल लिया।