बिजली के तार से निकली चिंगारी से रेवाड़ी पंचायत के सुरिया टारा में 14 घर जले, लाखों का नुकसान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत हरपुर रेवाड़ी पंचायत के सुरिया टारा के वार्ड संख्या-7 में शॉर्टसर्किट से हुई अगलगी में 14 घर जल गए जबकि आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस कर जख्मी हो गया। अगलगी की इस घटना में पीड़ितों का घर के अलावा लाखों रुपए का अनाज, कपड़ा, जेवरात, नगद जलकर नष्ट हो गया है।
बताया गया है कि बिजली के तार से निकली चिंगारी से पहले इकरी में आग लगी। उसके बाद आसपास के घर को आग ने अपनी चपेट में लिया। सूचना पर अंगारघाट थाना से अग्निशमन दस्ता गांव में पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू किया। बताया गया है कि आग की चपेट में आने से रामसुधार सहनी झुलस कर जख्मी हुआ है। उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत हरपुर रेवाड़ी पंचायत के सुरिया टारा के वार्ड-7 में शॉर्टसर्किट से हुई अगलगी में 14 घर जल गए जबकि आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस कर जख्मी हो गया। अगलगी की इस घटना में पीड़ितों का घर के अलावा लाखों रुपए का अनाज, कपड़ा, जेवरात, नगद… pic.twitter.com/zGnkWFnWT6
— Samastipur Town (@samastipurtown) March 6, 2024
आग से रामसुधार सहनी, चांदनी देवी, रामभजो सहनी, रामसुदीन सहनी, मनोज सहनी, मुकेश सहनी, शिवलाल सहनी, श्याम सहनी, रामविलास सहनी, कन्हैया सहनी, अशोक सहनी, शिव सहनी, रीना देवी, रामभगत सहनी आदि का परिवार बेघर हुआ।
उजियारपुर सीओ आकाश कुमार ने राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल भेज क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट मांगी है व प्रभावित परिवारों से आवेदन लेने का निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।