CBSE : ऑनलाइन उत्तरपुस्तिकाएं देख सकेंगे 10 और 12वीं के परीक्षार्थी, जानिए कब आएगा रिजल्ट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं के परीक्षार्थी ऑनलाइन अपनी उत्तरपुस्तिकाएं देख सकेंगे। उत्तरपुस्तिका पर दिये गये अंकों का मूल्यांकन कर सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों को एक लिंक दिया जाएगा, जिससे वो विषयवार उत्तरपुस्तिका के अंकों को देख पायेंगे। यह प्रक्रिया बोर्ड रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन से चलेगी। इसके लिए छात्रों को प्रति विषय पांच सौ रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे।
सीबीएसई ने यह सुविधा परीक्षार्थियों को उन शिकायतों को दूर करने के लिए दी है जो कम अंक मिलने की बात करते हैं। अब उत्तरवार वो अंक देख सकेंगे। बोर्ड की मानें तो रिजल्ट जारी होने के अगले दिन बोर्ड वेबसाइट पर लिंक दिया जायेगा, जिसके माध्यम से छात्र रजिस्टर होने के बाद परीक्षकों की ओर से दिये अंकों की जांच कर सकेंगे। यह सुविधा लिंक खुलने के पांच दिनों तक ही मिलेगी। इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा।
उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी भी ले सकते हैं छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका की हार्डकॉपी भी ले सकेंगे। इसके लिए भी आवेदन करना होगा। इसके बाद बोर्ड द्वारा उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी उपलब्ध करवायी जाएगी। आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर छात्रों को उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी मिल जायेगी। इसके लिए दसवीं के छात्रों को प्रति विषय सात सौ और 12वीं के छात्रों को प्रति विषय पांच सौ रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे। अगर किसी छात्र की उत्तरपुस्तिका में कम अंक देने की बात पकड़ में आयेगी तो ऐसे परीक्षकों पर बोर्ड कार्यवाई करेगा। स्टेपवाइज मार्किंग आदि में लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाई होगी।
बिना मेधा सूची के मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी होगा
बोर्ड सूत्रों की मानें तो रिजल्ट लगभग तैयार है। मूल्यांकन का कार्य समाप्त हो गया है। मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी हो जायेगा। पहले 12वीं की और फिर दसवीं का रिजल्ट जारी होगा। बोर्ड की मानें तो इस बार भी मेधा सूची जारी नहीं होगी। छात्रों को उनके कुल अंक बताएं जायेंगे।