समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय सेमिनार का हुआ समापन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के मथुरापुर घाट स्थित जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार का समापन हो गया। सेमिनार का विषय है “नई शिक्षा नीति 2020 उपलब्धि और चुनौतिया” का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य के द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ. जवाहर लाल झा ने नई शिक्षा नीति 2020 के गुण दोषों का विस्तृत विवेचना किए। विशिष्ट अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के सेवानिवृत्त एफओ डॉ. राम भरत ठाकुर ने नई शिक्षा नीति को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मिल का पत्थर बताया।

IMG 20240414 WA0005

मंचासीन अतिथि वसुंधरा टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉ. एस. पी द्विवेदी ने नई शिक्षा नीति 2020 को समझ में सामान्य वर्ग के मुख्य धारा में जोड़ने वाला बताया। वहीं सेंट पॉल टीटी कॉलेज बिरसिंहपुर की प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी ने नई शिक्षा नीति महिला शिक्षक के परिपेक्ष मे विस्तृत चर्चा किया।

जेपी एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी दिलीप कुमार ठाकुर ने नई शिक्षा नीति 2020 को समय सापेक्ष बताते हुए 143 करोड़ जनसंख्या वाले देश में मानव संसाधन विकसित करने वाली नई शिक्षा नीति 2020 के बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। महाविद्यालय के सचिव महेश कुमार ने नई शिक्षा नीति 2020 के उपलब्धियां में प्राप्त करने के लिए आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया एवं उपलब्धियां को प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय में आधारभूत संरचना विस्तृत करने की बात कही।

कार्यक्रम का समापन जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एस. एस राय ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। मंच संचालन रिचा एवं अविनाश कुमार ने किया। कार्यारंभ सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित के साथ हुआ। डॉ. सौरभ राज, डॉ. नमिता कुमारी, कुमारी अंजला, रजनीकांत, केएम यादव, संगीता राय, आदि ने अहम भूमिका निभाई। इस सेमिनार में अन्य महाविद्यालय से आए डेलीगेट ने टेक्निकल सेशन में भाग लिया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150