समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सरकारी विद्यालयों में इस वर्ष वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा के लिए 8 अप्रैल को होने वाली शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी स्वीप आधारित मतदाता जागरूकता थीम पर होगी। एसएसए के डीपीओ मानवेन्द्र कुमार राय बताया कि वार्षिक मूल्यांकन 2024 का कार्य समाप्त हो चुका है। पूरे जिले में 8 अप्रैल को परीक्षाफल का प्रकाशन समारोहपूर्वक किया जाना है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश के आलोक में समस्तीपुर के डीईओ द्वारा जिले के सभी बीईओ को इस बाबत विस्तृत दिशा निर्देश भेजे गए हैं। समक्ष विभिन्न सांस्कृतिक व शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों द्वारा क्विज, पेंटिंग, वाद विवाद, कविता पाठ, भाषण, स्लोगन लेखन के साथ साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
कार्यक्रम के दौरान वार्षिक मूल्यांकन 2024 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर लाउडस्पीकर व साज सज्जा की भी व्यवस्था रहेगी।डीपीओ ने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभाग ने यह तय किया है कि इस अवसर पर बच्चों के बीच आयोजित प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का थीम स्वीप आधारित मतदाता जागरूकता रहेगा। ताकि 13 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…