ग्रीष्मकालीन अवकाश में रक्सौल व जयनगर से समस्तीपुर होते हुए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के लिए रक्सौल-हावड़ा एवं कोलकाता-जयनगर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। यह जानकारी सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रक्सौल और हावड़ा के मध्य समर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 16 जून तक जबकि जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 15 जून तक परिचालित की जाएगाी।
ट्रेनों की जारी सूची के अनुसार गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 14 अप्रैल से 16 जून तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन सोमवार को 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।