पूर्व मुखिया सह राजद नेता अखिलेश राय और रामउदेश राय की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- पूर्व मुखिया व राजद नेता अखिलेश राय और रामउदेश राय की 18वीं पुण्यतिथि पर शहर के खरीदाबाद मगरदही मोहल्ला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजद, कांग्रेस के साथ ही जदयू और भाजपा समेत वामदलों के नेताओं ने भी भाग लिया। लोगों ने अखिलेश राय के स्मारक स्थल पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि अखिलेश राय और रामउदेश राय दल के समर्पित कार्यकर्ता थे। वर्ष 2007 में पंचायत चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के वक्त अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी कुर्बानी कभी बुलाया नहीं जा सकती। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान परिषद सदस्य रोमा भारती ने किया।
वीडियो :